कोलकाता: बीरभूम जिले के रामपुरहाट के बगटुई गांव में आगजनी की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों में से 10 लोगों को पश्चिम बंगाल सरकार ने आज सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा किया।सरकार ने इन लोगों को विभिन्न जिलों में ग्रुप डी में नौकरी दे दी है।
सोमवार को राज्य सचिवालय नवान्न से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने परिजनों से जो वादा किया था, उसे पूरा किया है।
उन्होंने कहा कि वह जब गांव में गई थीं तो उस समय उन्होंने नौकरी देने का वादा किया था और आज उसे पूरा कर दिया है।
बनर्जी ने कहा कि भाजपा इस मामले में लोगों को भड़का रही है। उन्होंने कहा कि बंगाल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
राज्य सरकार हिंसा की इस घटना के पीड़ितों की हरसंभव मदद की कोशिश में जुटी है लेकिन भाजपा मुद्दे से ध्यान भटका रही है।
उल्लेखनीय है कि 21 मार्च की रात तृणमूल नेता भादू शेख की हत्या के बाद बगटुई गांव के 10 से 12 घरों में आग लगा दी गई थी। इस घटना में नौ लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी।
घटना के बाद में मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिवारों के 10 लोगों को वाहन सरकारी नौकरी देने का वायदा किया था।
मुख्यमंत्री ने इसके अलावा पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की वित्तीय मदद और दो-दो लाख रुपये घर की मरम्मत के लिए भी दिए थे।