ममता सरकार की प्रशासनिक विफलता से भड़की हिंसा: रिपोर्ट

मानवाधिकार आयोग ने अपनी रिपोर्ट में हावड़ा, हुगली और डालकोला में शोभायात्रा का जिक्र किया है जिसमें प्रस्तावित रूट पर ही शोभायात्रा निकालने पर पथराव और आगजनी का जिक्र किया गया है

News Update
4 Min Read
#image_title

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा, हुगली और डालकोला में हुई हिंसा को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने महत्वपूर्ण रिपोर्ट सौंपी है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) को सौंपी अपनी रिपोर्ट में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में रामनवमी (Ram Navami) के दौरान हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार है।

हिन्दुस्थान समाचार के पास इस अंतरिम रिपोर्ट की एक प्रति है।ममता सरकार की प्रशासनिक विफलता से भड़की हिंसा: रिपोर्ट Mamta government's administrative failure fueled violence: Report

शोभायात्रा पर हमले के बाद आगजनी भी शुरू हो गई

केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (Human Rights Commission) ने कहा है कि हावड़ा के शिवपुर अथवा हुगली जिले के रिसड़ा, उत्तर दिनाजपुर (North Dinajpur) के दालखोला में हिंसा की जो घटनाएं हुई हैं उसमें पश्चिम बंगाल प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार है।

मानवाधिकार आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जब शोभायात्रा निकल रही थी तब पुलिस की टीम उसके साथ थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

यहां तक कि पुलिस ने जिस भी रूट पर परमिशन दिया था उसी रूट पर शोभायात्रा निकल रही थी।

लेकिन जैसे ही अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में शोभायात्रा पहुंची छतों और आसपास के क्षेत्रों से पथराव शुरू हो गए। यहां तक की शोभायात्रा पर हमले के बाद आगजनी भी शुरू हो गई, जिसके बाद हिंसा भड़की है।ममता सरकार की प्रशासनिक विफलता से भड़की हिंसा: रिपोर्ट Mamta government's administrative failure fueled violence: Report

प्रशासन की विफलता की वजह से ही हिंसा भड़की

मानवाधिकार आयोग ने अपनी रिपोर्ट में हावड़ा, हुगली और डालकोला में शोभायात्रा का जिक्र किया है जिसमें प्रस्तावित रूट पर ही शोभायात्रा निकालने पर पथराव और आगजनी का जिक्र किया गया है।

इसमें साफ कहा गया है कि ममता बनर्जी सरकार की प्रशासन की विफलता की वजह से ही हिंसा भड़की है।ममता सरकार की प्रशासनिक विफलता से भड़की हिंसा: रिपोर्ट Mamta government's administrative failure fueled violence: Report

शोभायात्रा में शामिल लोग घायल

पटना हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एल नरसिम्हा रेड्डी (L Narasimha Reddy) समेत अन्य पांच सदस्यों की टीम ने स्पष्ट कहा है कि पश्चिम बंगाल में हावड़ा हुगली और डालखोला में जब रामनवमी की शोभायात्रा निकली तो राज्य पुलिस ने जिस रूट पर रैली को अनुमति दी थी उसी रूट पर रैली निकल रही थी।

जैसे ही अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में शोभायात्रा पहुंची वहां छतों से पथराव शुरू हो गए। इसके अलावा पेट्रोल बम फेंके गए और बमबारी की गई जिसकी वजह से शोभायात्रा में शामिल लोग घायल हुए।ममता सरकार की प्रशासनिक विफलता से भड़की हिंसा: रिपोर्ट Mamta government's administrative failure fueled violence: Report

बंगाल पुलिस और प्रशासन जिम्मेदार

मानवाधिकार आयोग ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक दिन पहले स्पष्ट कहा था कि शोभायात्रा अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों से नहीं जानी चाहिए, अन्यथा हिंसा भड़क सकती है और उसी के मुताबिक जैसे ही अल्पसंख्यक क्षेत्रों से शोभायात्रा गुजरी, हिंसा भड़क गई।

यानी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले हिंसा को भड़का दिया था और जैसे ही शोभायात्रा अल्पसंख्यक क्षेत्रों में पहुंची, पथराव और आगजनी शुरू हो गई। इसके लिए पूरी तरह से बंगाल पुलिस और प्रशासन जिम्मेदार है।ममता सरकार की प्रशासनिक विफलता से भड़की हिंसा: रिपोर्ट Mamta government's administrative failure fueled violence: Report

कई जगहों पर पुलिस पथराव करती नजर आई

मानवाधिकार आयोग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट कर दिया है कि पुलिस कार्रवाई के बजाए मूकदर्शक बनी रही और कई जगहों पर अल्पसंख्यक समुदाय के साथ पथराव करती नजर आई जो बेहद आपत्तिजनक है।

कई जगहों पर पुलिस हालात को संभालने के बजाय पथराव करती नजर आई है जो बेहद चिंताजनक है।

घटनाओं में कई लोग घायल

उल्लेखनीय है कि रामनवमी के दौरान हावड़ा के शिवपुर, हुगली के रिसड़ा और दिनाजपुर के दालखोला में शोभायात्रा पर पथराव के बाद हिंसा भड़की थी।

इन घटनाओं में कई लोग घायल हुए। आरोप है कि पुलिस ने पथराव और आगजनी करने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के बजाय बहुसंख्यक लोगों को गिरफ्तार किया।

TAGGED:
Share This Article