ममता कुमारी बनी लालपुर थाना प्रभारी, रांची में 11 इंस्पेक्टर का तबादला

इस संबंध में शुक्रवार देर रात SSP कार्यालय से अधिसूचना जारी कर दी गयी है। सभी को अविलंब योगदान देने को कहा गया

News Desk
1 Min Read

रांची: Ranchi के SSP किशोर कौशल (SSP Kishore Kaushal) ने 11 इंस्पेक्टर का तबादला किया है। ममता कुमारी (Mamta Kumari) को लालपुर थाना प्रभारी बनाया गया है।

जबकि वेंकटेश कुमार को चुटिया थाना (Chutiya Thana) प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा आलोक कुमार को लालपुर यातायात थाना प्रभारी, विनोद कुमार को सुखदेव नगर थाना प्रभारी, अरविंद कुमार सिंह को जगन्नाथपुर थाना प्रभारी, संजय कुमार को अरगोड़ा थाना प्रभारी, दयानंद कुमार को लोअर बाजार थाना प्रभारी, इम्तियाज अहसन को कोतवाली यातायात थाना प्रभारी, जॉन मुर्मू का जगन्नाथपुर यातायात थाना प्रभारी, मधुसूदन मोदक को डेली मार्केट थाना प्रभारी और लक्ष्मीकांत को डोरंडा थाना प्रभारी बनाया गया है।

इस संबंध में शुक्रवार देर रात SSP कार्यालय से अधिसूचना जारी कर दी गयी है। सभी को अविलंब योगदान देने को कहा गया है।

Share This Article