कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में भी मतदान चल रहा है। यहां ममता बनर्जी और शुभेन्दु के बीच रोचक और कड़ा मुकाबला होने के आसार दिख रहे हैं।
गुरुवार को नंदीग्राम से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोपहर 1:15 बजे के करीब रेयापाड़ा स्थित अपने आवास से क्षेत्र का दौरा करने निकलीं। सिर पर दुपट्टा डाले ममता व्हीलचेयर से नीले रंग की कार में बैठकर रवाना हुई है।
सूत्रों ने बताया है कि वह क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का दौरा करेंगी, जहां आरोप लग रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी के लोग मतदान को प्रभावित कर रहे हैं।
इसके अलावा नंदीग्राम के ब्लॉक टू में मुस्लिम बहुत क्षेत्र का दौरा भी ममता बनर्जी करेंगी।
आज के ममता के पहनावे को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं हो रही है। उन्होंने आज मुस्लिम औरतों की तरह से सिर पर दुपट्टा डाल रखा है।
माना जा रहा है कि अपने हाव-भाव और पहनावे के जरिए अल्पसंख्यक मतदाताओं को रिझाने की कोशिश करेंगी है।