Friend Murder : महज 1500 रुपये की उधारी (Borrow) न चुकाने पर दोस्तों ने ही अड़की थाना क्षेत्र के साके गांव निवासी मंगल सोय उर्फ एतवा सोय (21) की हत्या (Murder) कर दी थी।
पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन करते हुए हत्या के आरोपित कृष्ण स्वांसी (23) निवासी ग्राम रायतोड़ांग थाना अड़की और एतवा मुंडा (22) निवासी ग्राम बंदीडीह थाना मारंगहंदा को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तलवार को भी बरामद कर लिया।
खूंटी (Khunti) के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 25 मार्च को खूंटी थाना क्षेत्र के अनिगड़ा गांव के पास एक अज्ञात शव (Deadbody) मिला था।
इस संबंध में में खूंटी थाने में मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही थी। 29 अगस्त को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि घटना में शामिल अपराधकमी कृष्णा स्वांसी अपने गांव रायतोड़ांग आया हुआ है।
सूचना के आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना कें अप्राथमिक अभियुक्त कृष्णा स्वांसी को उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में कृष्ण स्वामी ने बताया कि इस घटना में इसका एक अन्य सहयोगी एतवा मुंडा भी शामिल था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
उसने बताया कि उसने मंगल सोय को 1500 रुपये उधार दिए थे लेकिन हुआ पैसा लौटाने मे मंगल आनाकानी कर रहा था। इसके कारण 25 मार्च को तलवार से काटकर उसकी हत्या कर दी।
छापेमारी टीम में SDPO वरुण रजक, खूंटी थाना प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर मोहन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार यादव थाना प्रभारी लड़की, पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार मार्डी, पुलिस अवर निरीक्षक सीताराम दांगी, बीरबल करमाली,नितेश कुमार गुप्ता,अगस्टिन लुगुन, आरक्षी मख्खन कुमार और राजेंद्र नायक के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।