कानपुर : UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को कानपुर (Kanpur) में गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने डायल 112 पर मैसेज के जरिए, CM योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी भेजी थी।
जिसके बाद इस मामले को लेकर लखनऊ (Lucknow) में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी युवक को कानपुर के बाबूपुरवा से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस पूछताछ में जुटी है। अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि युवक ने गर्लफ्रेंड (Girlfriend) के पिता को फंसाने के लिए मोबाइल से CM को जान से मार देने का मैसेज (Message) डायल 112 पर भेज दिया था।
गर्लफ्रेंड के पिता को फंसाने के लिए आरोपी ने किया था मोबाइल चोरी
बताया जा रहा है कि 2 दिन पूर्व इसी युवक ने बाबूपुरवा (Babupurwa) में मोबाइल खो जाने का प्रार्थन पत्र पुलिस को दिया था।
जबकि इसी मोबाइल से डायल 112 पर CM को मारने की धमकी भरा मैसेज मिला था।
बाबूपुरवा के रहने वाले आमीन नाम के युवक को बाबूपुरवा पुलिस (Babupurwa Police) ने गिरफ्तार किया है।
पूरे मामले में पुलिस ने अब तक जानकारी दी है कि युवक अपनी Girlfriend के पिता को किसी कारणवश फंसाना चाहता था, जिसके लिए उसने Girlfriend के पिता का मोबाइल चोरी किया।
उसी चोरी के मोबाइल से CM को धमकी भरा Message डायल 112 पर भेज दिया।
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस का कहना है कि अभी आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला आपसी दुश्मनी को लेकर Girlfriend के पिता को फंसाने को लेकर दिखाई दे रहा है।
लेकिन मामला मुख्यमंत्री के लिए धमकी भरा मैसेज भेजने का है। इसलिए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।