हजारीबाग: चौपारण थाना क्षेत्र के चक निवासी बिनोद कुमार राणा के पुत्र करण कुमार राणा (18) की मौत तालाब में डूबने से हो गई।
रामदेव राणा ने चैपारण थाना में आवेदन देकर कहा कि उसका पोता स्नान करने तलाब में गया था।
अधिक गहराई होने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई।
युवक को तालाब में काफी खोज बिन करने के आधा घंटा बाद मिला। उसे तलाब से निकाल कर आनन फानन में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरही लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।