रांची: रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के रेडिशन ब्लू के समीप स्थित झोपड़ीनुमा होटल के पास हुई चाकूबाजी और मारपीट में एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीते शुक्रवार को गांजा देने से इंकार करने पर दो पक्षों में हुई चाकूबाजी और मारपीट में घायल रमीज राजा उर्फ सोनू की रिम्स में शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि गांजा खरीदने के विवाद को लेकर सड़क पर होटल चलाने वाले धनी शंकर साहू उर्फ धनेश्वर पर चाकू से हमला कर दिया गया था।
इसके बाद होटल के कर्मचारियों ने धनी शंकर पर हमला करने वाले युवकों को भगा दिया और धनी शंकर को अस्पताल में भर्ती करवाया।
आरोप है कि बाद में साजिद अंसारी और रमीज राजा खान सहित कई युवक वापस एकत्रित होकर मौके पर पहुंचे और होटल के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे। इसी बीच चाकूबाजी भी हुई।
इस दौरान रमीज राजा के सिर पर गहरी चोट लग गई, जिसके बाद उसे भी धनी शंकर के साथ रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। रमीज राजा की इलाज के दौरान मौत हो गई।
वहीं धनी शंकर की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।
धनी शंकर के होटल में गांजा बेचा जाता है। गांजा बेचने को लेकर दो बार वह जेल भी जा चुका है।
बताया जाता है कि शुक्रवार को कुछ युवक होटल में पहुंचे और गांजा की मांग की।
धनी शंकर ने उन्हें गांजा देने से इनकार कर दिया और बोला कि मेरे पास नहीं है। इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी।