Man drowns in Damodar River: रामगढ़ (Ramgarh) जिले में स्थित रजरप्पा मंदिर (Rajrappa Madir) में रविवार को बिहार (Bihar) के गया जिले से दर्शन करने पहुंचा एक युवक दामोदर नदी (Damodar River) में बह गया।
युवक की पहचान कौशल कुमार के रूप में हुई है। देर रात तक पुलिस और स्थानीय लोगों ने युवक की काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
नदी में हाथ धोने गया था युवक
मिली जानकारी के लिए गया (Gaya) जिले से बस और चार पहिया वाहन से करीब 18 -20 महिला और पुरूष दर्शन के लिए रविवार को रजरप्पा पहुंचे थे। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वे वापस लौटने के लिए जाने लगे।
इसी दौरान कौशल कुमार और अंकित कुमार तांती अन्य लोगों से नदी किनारे से आने की बात कहकर दामोदर नदी के पास पहुंचे। तभी दामोदर नदी में हाथ धोने के लिए जैसे नदी किनारे पहुंचे, उसी दौरान उनका पैर फिसल गया।
अंकित ने हल्ला करते हुए कौशल को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी डूबने लगा।तभी नदी के किनारे एक दुकानदार ने अंकित को तो बचा लिया लेकिन कौशल को नदी से नहीं निकाल पाया।
बहाव भी काफी तेज था और देखते ही देखते कौशल डूब कर गायब हो गया। इसके बाद कौशल के साथ पहुंचे लोगों को घटना की जानकारी हुई।
वहीं घटना की जानकारी पाकर गोला थाना के सब इंस्पेक्टर अमित मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की सहायता से युवक को खोजने का प्रयास किया लेकिन रात हो जाने के कारण और नदी में बहाव तेज होने के कारण डूबे हुए व्यक्ति कौशल कुमार का कोई पता नहीं चल पाया।