न्यूज़ अरोमा रांची: रांची बुंडू थाना क्षेत्र के तिलाईपीडी नदी के पास पत्थर से कूचकर एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक की शिनाख्त चरण लोहरा (26) के रूप में की गयी हैं।
बताया गया कि ग्रामीणों ने युवक को शनिवार शाम बाजार में देखा था।
इसके बाद रविवार को उसका शव बरामद किया।
ग्रामीणों की सूचना पर बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार, थाना प्रभारी रमेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
बुंडू के एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
हत्या के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है।