Air India फ्लाइट में युवक के ऊपर किया पेशाब, यात्रा पर लगा 30 दिनों का बैन

Digital News
2 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: Air India ने न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट (New York-Delhi Flight) में नशे की हालत में एक महिला यात्री पर पेशाब करने वाले अनुचित और अशोभनीय व्यवहार करने वाले यात्री पर 30 दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

Air India के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा, “एयर इंडिया ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है, जहां एक यात्री ने New York-Delhi उड़ान पर अस्वीकार्य और अशोभनीय व्यवहार किया जिससे एक साथी यात्री को अत्यधिक परेशानी हुई।”

“एक पुलिस शिकायत पहले ही दर्ज की जा चुकी है और एयर इंडिया कानून प्रवर्तन एजेंसियों (Law Enforcement Agencies) के साथ-साथ नियामक प्राधिकरणों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।”

Air India फ्लाइट में युवक के ऊपर किया पेशाब, यात्रा पर लगा 30 दिनों का बैन

मामले की सूचना DGCA को दे दी गई है

एयरलाइन ने कहा कि उसने मामले की सूचना विमानन नियामक DGCA को आगे की कार्रवाई के लिए दे दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रवक्ता ने कहा, “पहले कदम के रूप में, एयर इंडिया ने यात्री को 30 दिनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है, आगे की कार्रवाई के लिए DGCA को मामले की सूचना दी है।”

Airline ने कहा कि उसने एयरलाइन के चालक दल द्वारा की गई खामियों को देखने के लिए एक आंतरिक समिति का गठन किया है।

Air India फ्लाइट में युवक के ऊपर किया पेशाब, यात्रा पर लगा 30 दिनों का बैन

महिला ने एयर इंडिया के ग्रुप चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को पत्र लिखा

प्रवक्ता ने कहा, “हमने एयर इंडिया के चालक दल की चूक की जांच करने और स्थिति के त्वरित निवारण में देरी करने वाली कमियों को दूर करने के लिए एक आंतरिक समिति का भी गठन किया है। हम जांच और रिपोटिर्ंग प्रक्रिया (Reporting Process) के दौरान पीड़ित यात्री और उसके परिवार के नियमित संपर्क में भी हैं।”

DGCA ने एयर इंडिया से उस घटना की रिपोर्ट मांगी है, जो पिछले साल नवंबर में एयर इंडिया की एक फ्लाइट के बिजनेस क्लास में एक महिला सह-यात्री पर नशे में धुत व्यक्ति द्वारा पेशाब करने के हफ्तों बाद सामने आई थी।

मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला ने कथित तौर पर एयर इंडिया के ग्रुप चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को पत्र लिखा।

TAGGED:
Share This Article