कोडरमा: जिले के नवलशाही थाना (Nawalshahi Police Station) क्षेत्र के कोडरमा मधुपुर रेलखंड (Koderma Madhupur Railway Section) पर नवादा (पुरनाडीह) रेलवे पुल के समीप बीच पटरी पर बुधवार को एक व्यक्ति का शव मिला।
RPF ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया
जानकारी के अनुसार वह दोपहर घर से रेलवे ट्रैक पर टहलने निकला था और कोडरमा-मधुपुर सवारी गाड़ी के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी।
मृतक की पहचान सुखदेव साव (40) के रूप में की गई है। RPF ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया।