रांची: तोरपा थाना क्षेत्र के ओकड़ा गांव में शादी का झांसा देकर एक युवक सात सालों से युवती का यौन शोषण करता रहा।
युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक ने इंकार कर दिया।
पीड़िता ने खूंटी न्यायालय में तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर बुधवार को आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के 22 वर्षीय सुशील तोपनो अपने गांव की ही एक 19 वर्षीया युवती को शादी करने का झांसा देते हुए बहला-फुसला कर पिछले सात सालों से यौन शोषण करता रहा।
युवती ने कुछ दिनों पहले युवक पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू किया, तो आरोपित युवक टाल-मटोल करने लगा।
इस बात को लेकर पीड़िता ने स्वजनों को आपबीती सुनाई।
इस पर स्वजन उसे खूंटी न्यायालय ले गए। जहां तहरीर देकर गांव के ही सुशील तोपनो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।
इसके बाद तोरपा थाना प्रभारी अर¨वद कुमार ने बुधवार को आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।