छापा मारकर पुलिस ने बोलेरो से जब्त की 370 बोतल शराब, एक आरोपी को भेजा…

Central Desk
1 Min Read

Liquor Seized : गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात को मनातू थाना (Manatu Police Station) पुलिस ने छापा मारकर एक बोलेरो से 370 बोतल शराब (Liquor ) जब्त कर ली। कई कंपनियों के शराब के रैपर बरामद किए।

इस मामले में नावाजयपुर थाना क्षेत्र के रूदीडीह गांव के शाहिद अंसारी को पुलिस ने अरेस्ट किया है। उसे पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद एक टीम गठित की गई।

रात करीब 2.20 बजे उमवि टेटर (Tetriyataad) के पास पहुच कर पुलिस ने चेकनाका लगाया। लगभग 03.30 बजे मंझौली से मनातू की ओर आते हुए एक वाहन दिखाई दिया।

रोकने का इशारा किए जाने पर वाहन का चालक एवं उसके साथ बैठा हुआ एक व्यक्ति वाहन रोक कर दरवाजा खोलकर भागने लगे।ज्ञ पुलिस जवानों ने खदेड़ कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

दूसरा भागने में सफल रहा। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।

Share This Article