मांडर विधानसभा उपचुनाव : अगनी तिर्की ने किया नामांकन

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के पांचवें दिन शुक्रवार को एक उम्मीदवार ने नामांकन (Enrollment) दाखिल किया है।

जबकि आज दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा है। नामांकन पत्र दाखिल करनेवाले उम्मीदवार का नाम अगनी तिर्की बताया गया है।

जबकि नाम-निर्देशन पत्र खरीदने वाले उम्मीदवारों में सुशील कुजूर (Sushil Kujur) और अशोक उरांव शामिल है।

23 जून को मतदान होगा

मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार समाहरणालय रांची में निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय (कमरा संख्या जी-दस ब्लॉक-ए) में नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकते हैं।

सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक निर्वाची पदाधिकारी या सहायक निर्वाची पदाधिकारी के पास नाम निर्देशन पत्र जमा किया जा सकता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

छह जून तक नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि है, जबकि सात जून को नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। नौ जून को नाम वापस लेने की आखिरी तिथि है। 23 जून को मतदान (Vote) होगा।

Share This Article