रांची में 30 अक्टूबर से लगेगा मुड़मा मेला

जतरा समिति के सचिव राजेश खलखो ने सोमवार को बताया कि समिति के लोग मुड़मा मेला के सफल आयोजन को लेकर जुटे हुए हैं

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के मांडर में मुड़मा मेला (Mandar Mudma Fair) 30 और 31 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।

मुड़मा जतरा की तैयारी को लेकर राजी पाड़हा जतरा समिति के सचिव राजेश खलखो ने सोमवार को बताया कि समिति के लोग मुड़मा मेला के सफल आयोजन को लेकर जुटे हुए हैं।

राजधानी रांची से 30-35 किलोमीटर दूर स्थित मांडर में ऐतिहासिक मुड़मा जतरा लगता है।

बता दें की सदियों से इस मेला का आयोजन होता आया है। यहां पड़हा के पाहनों द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है।

रांची में 30 अक्टूबर से लगेगा मुड़मा मेला

- Advertisement -
sikkim-ad

बताते चलें कि यहां दुनिया भर में फैले आदिवासी समुदाय इन 40 पड़हा के अंतर्गत ही आते हैं। हर पड़हा में कई गांव समाहित होते हैं।

मान्यता है कि दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाला आदिवासी समुदाय का व्यक्ति इस दिन मां शक्ति की आराधना के लिए मुड़मा में एकत्रित होते हैं। इस महाजुटान के दिन ही ऐतिहासिक मेला का आयोजन होता है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply