रांची: Jharkhand के पूर्व उप CM एवं AJSU पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो (Sudesh Kumar Mahto) ने कहा कि झारखंड के वर्तमान की जो तस्वीर है, वह भविष्य के लिए खतरनाक संकेत (Alarm Signal) है।
राज्य में चौतरफा अराजकता का माहौल है। जनादेश छला गया है। अब चुप बैठने का समय नहीं है।
इलाज पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा
महतो शनिवार को रांची (Ranchi) स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने बिजली की चरमराई हालत पर कहा कि लचर सिस्टम और कमजोर नेतृत्व (Weak Leadership) के कारण राज्य में यह स्थिति उत्पन्न हुई है।
सरकार की अस्पष्ट कार्य योजना और तैयारियों के अभाव के कारण आम जनमानस को कठिन परिस्थितियों (Difficult Circumstances) का सामना करना पड़ रहा है। पढ़ाई-लिखाई, खेती-सिंचाई, व्यापार, इलाज सभी पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
सभी सेक्टर में इनकी स्थिति लगभग यही
महतो ने कहा कि सरकारी सिस्टम के तौर-तरीके तथा सरकार की नीतियों को गौर करें तो यह साफ-साफ दिखता है कि साढ़े तीन सालों में इन्होंने बिजली व्यवस्था सुधारने तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (Infrastructure Development) को लेकर कुछ भी नहीं किया।
सभी सेक्टर में इनकी स्थिति लगभग यही है। सच तो ये है कि सरकार ने विकास के किसी भी मानक में कोई उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज नहीं की।
कई लोगों ने ली AJSU की सदस्यता
टाटा वर्कर्स यूनियन, नोवामुंडी डिवीजन के महासचिव GT Reddy के नेतृत्व में अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष सुधीर करवा, पूर्व उम्मीदवार जिला परिषद सदस्य विनीता लोमगा, पूर्णिमा सामंता, सुमन तांती, अंजू गगड़ाई, आसमां खातून, नसीमा खातून, रानी खंडाईते, चंद्र मोहन केराई, हरिचरण केराई, विपीन तिरिया, सनातन मुडुईया, मंगल सिंह वोवोंगा, जुरिया वोवोंगा, एतवारी सांडील, रायमानी लागुरी, सुनीता लागुरी, मेजो पिगुवा, तुलसी लागुरी, रायबारी सांडिल और गिरिजा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक सह युवा नेता स्नेह नमन के नेतृत्व में चंदन कुमार, राहुल, रितेश, विवेक, सुरेंद्र, ऋतिक, शशि, दिनेश कुमार, प्रभाकर पाण्डेय, त्रिपुरारी कुमार, अरविंद कुमार सिन्हा, मुकेश महतो, ओम वर्मा, साकेत कुमार, मृत्युंजय कुमार, नीलो देवी, अमित कुमार, ब्रजलाल महतो सहित अन्य लोगों ने आजूस की सदस्यता ग्रहण की।