Brown Sugar Smugglers : Forest Area में शनिवार को मानगो पुलिस ने Forest Area में छापेमारी कर ब्राउन शुगर (Brown Sugar) के साथ दो तस्करों को दबोच लिया। दोनों के पास से 17 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया।
गिरफ्तार तस्करों में Seraikela-Kharsawan जिले के चौका निवासी रोहित डे उर्फ शूटर और दाइगुट्टू निवासी सुनिल यादव उर्फ बोस्को शामिल हैं। यह जानकारी मानगो थाना में डीएसपी मुख्यालय-1 भोला प्रसाद ने दी।