जमशेदपुर: मानगो दंगा (Mango Riot) के आरोपी शानुर रहमान को मानगो पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गोरतलब है शानुर रहमान वर्तमान में कांग्रेस (Congress) नेता है और पूर्व में AIMIM के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
उन्हें मानगो पुलिस ने मंगलवार की रात कपाली में छापेमारी कर पकड़ा था।
क्या है मामला?
मामले में मिली जानकारी के अनुसार, 18 मई 2017 को राजनगर में बच्चा चोरी के आरोप में एक समुदाय के कई लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।
जिसके बाद हत्या के विरोध में शहर के मानगो, बिष्टूपुर और आजादनगर में दंगा भड़क गया था।
मामले में मानगो थाना में नेताओं सहित सैकड़ों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।