नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लोक सभा में विपक्षी दलों से मणिपुर पर चर्चा (Discussion on Manipur) होने देने की अपील करते हुए कहा कि सरकार Manipur पर सदन में चर्चा के लिए तैयार है और वे विपक्ष से अनुरोध करते हैं कि इस मुद्दे पर सदन में चर्चा होने दें।
अमित शाह चर्चा के लिए तैयार
सोमवार को दोपहर बाद 2:30 बजे लोक सभा की कार्यवाही चौथी बार शुरू होते ही केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने सदन में खड़े होकर कहा कि वे इस पर सदन में चर्चा के लिए तैयार हैं।
वह विपक्ष से अनुरोध करते हैं कि इस मुद्दे पर चर्चा होने दें। शाह ने इसे महत्वपूर्ण मामला बताते हुए कहा कि उन्हें पता नहीं है कि विपक्ष Manipur पर चर्चा क्यों नहीं चाहता है।
विपक्ष को चाहिए PM का बयान
शाह ने विपक्षी दलों से मणिपुर पर सदन में चर्चा होने देने का आग्रह करते हुए कहा कि चर्चा होनी चाहिए और देश को इस संवेदनशील मामले की सच्चाई पता चलनी चाहिए। लेकिन, विपक्ष मणिपुर के मामले में PM के बयान की मांग पर अड़ा रहा और लगातार हंगामा-नारेबाजी भी करता रहा।
ओम बिरला ने दिया संसदीय परंपरा का हवाला
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla)ने संसदीय परंपरा का हवाला देते हुए कहा कि इस तरह के मामले में Nodal Ministry, जो कि गृह मंत्रालय है, वही जवाब देता है और विपक्ष नई परंपरा (PM के बयान की मांग कर) स्थापित करना चाहता है, जो उचित नहीं है।
सदन में ज़ारी रही नारेबाजी
लेकिन, अमित शाह के आग्रह और ओम बिरला की अपील के बावजूद सदन में हंगामा और नारेबाजी (Ruckus and Shouting) जारी रही। जिसे देखते हुए बिरला ने सदन की कार्यवाही को मंगलवार 25 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।