मणिपुर पुलिस ने राहुल गांधी के काफिले को रोका

News Aroma Media
2 Min Read

इंफाल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के काफिले को गुरुवार को मणिपुर पुलिस (Manipur Police) ने इंफाल (Imphal) से लगभग 20 किमी दूर बिष्णुपुर में रोक दिया।

इंफाल पहुंचने के बाद राहुल गांधी राहत शिविरों का दौरा करने के लिए चुराचांदपुर (Churachandpur) जा रहे थे। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रास्ते में हिंसा की आशंका के चलते राहुल गांधी के काफिले को रोका गया है।

कांग्रेस नेता अपनी पार्टी के नेता के लिए सुरक्षित रास्ता सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और सेना अधिकारियों से बात कर रहे हैं।मणिपुर पुलिस ने राहुल गांधी के काफिले को रोका Manipur Police stopped Rahul Gandhi's convoy

मोइरांग में करेंगे रात्रि विश्राम

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मेघाचंद्र ने बताया कि राहुल गांधी चार्टर प्लेन से गुरुवार को इंफाल हवाई अड्डे (Imphal Airport) पर उतरकर सड़क मार्ग से चुराचांदपुर के लिए रवाना हुए थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

गांधी वहां कुकी सीएसओ नेताओं तथा शरणार्थी कैंपों में रह रहे विस्थापित लोगों से भी मिलने वाले हैं।

वहां से लौटते हुए वे विष्णुपुर (Vishnupur) जिले में स्थित विभिन्न शरणार्थी शिविरों में जाएंगे और वे मोइरांग में रात्रि विश्राम करेंगे।मणिपुर पुलिस ने राहुल गांधी के काफिले को रोका Manipur Police stopped Rahul Gandhi's convoy

स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजामात

उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह राहुल गांधी इंफाल स्थित शरणार्थी शिविर में जाने वाले हैं।

जहां, मैतेई, मैतेई-पंगल तथा नगा समुदाय के प्रतिनिधियों से एक होटल इंफाल में मिलेंगे।मणिपुर पुलिस ने राहुल गांधी के काफिले को रोका Manipur Police stopped Rahul Gandhi's convoy

इसके बाद दोपहर को दिल्ली प्रस्थान करने से पहले वे मणिपुर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकारों को भी संबोधित करेंगे।

राहुल गांधी के भ्रमण को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं।

Share This Article