मणिपुर हिंसा के 9 और मामलों की जांच CBI करेगी

CBI पर पक्षपात का आरोप भी लग सकता है कि वो एक समुदाय से मिली हुई है, ऐसे में बेहद गंभीरता के साथ आगे की जांच की जा रही है

News Aroma Media
2 Min Read

इंफाल: मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) से जुड़े 9 और मामलों की जांच CBI करेगी। जांच एजेंसी के पास अब कुल 17 केस हैं।

CBI ने अब तक 8 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें मणिपुर में महिलाओं के कथित यौन उत्पीडऩ से संबंधित दो मामले (Sexual Harassment Case) भी शामिल हैं।

अधिकारियों का कहना है कि CBI के पास और केस भी आ सकते हैं। इसमें खासकर महिलाओं के साथ हुए उत्पीडऩ, कुकी महिला के वायरल वीडियो के मामले शामिल होंगे।

इसके अलावा 9 अगस्त को मैतेई महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया था। इसकी जांच भी CBI को दी जा सकती है।

दरअसल, राज्य में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच 3 मई से जारी हिंसा में 160 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि मणिपुर में 6523 FIR दर्ज की गई हैं। इनमें से 11 केस महिलाओं और बच्चों की हिंसा से जुड़े हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

CBI को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा

अधिकारियों ने कहा कि राज्य में समाज जातीय आधार पर बंटा हुआ है, ऐसे में जांच एजेंसी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

CBI पर पक्षपात का आरोप भी लग सकता है कि वो एक समुदाय से मिली हुई है। ऐसे में बेहद गंभीरता के साथ आगे की जांच की जा रही है।

SIT की 42 टीमें हिंसा के मामलों की जांच करेंगी

सुप्रीम कोर्ट ने 7 अगस्त को कहा था कि मणिपुर में हिंसा से जुड़े मामलों की 42 स्पेशल इन्वेस्टिगेशन (42 Special Investigation) टीमें जांच करेंगी। इन SIT के काम की निगरानी DIG रैंक का अफसर करेगा।

ये अफसर मणिपुर के बाहर का होगा। DIG रैंक का एक अफसर 6 SIT की निगरानी करेगा। इन SIT की जिले के आधार पर नियुक्ति होगी।

Share This Article