झारखंड हाई कोर्ट में मनीष जायसवाल ने की याचिका पर जल्द सुनवाई की गुजारिश

Central Desk
1 Min Read

रांची : भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने हाई कोर्ट से अपनी याचिका पर जल्द सुनवाई का आग्रह किया है।

इसके लिए उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से गुरुवार को याचिका को मेंशन कर सुनवाई किए जाने की गुज़ारिश की है।

जानकारी के अनुसार हज़ारीबाग़ सदर के विधायक मनीष जायसवाल ने हाई कोर्ट में रिट याचिका दाखिल कर उन्होंने अदालत से गुहार लगाई कि राज्य सरकार द्वारा रामनवमी जुलूस में डीजे और गाने बजाए जाने पर लगे प्रतिबंध को हटाये।

कोविड गाइडलाइन का हवाला दिया गया है, जो तर्क संगत नहीं है

हज़ारीबाग़ सदर के विधायक मनीष जायसवाल ने अपने अधिवक्ता हर्ष कुमार के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता हर्ष कुमार के मुताबिक़ याचिका में कहा गया है कि राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर रामनवमी के जुलूस में डीजे बजाने और गाने बजाए जाने पर रोक लगाई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके पीछे कोविड गाइडलाइन का हवाला दिया गया है, जो तर्क संगत नहीं है। इसलिए अदालत में याचिका दाखिल कर यह गुहार लगाई गई है कि राज्य सरकार के उक्त आदेश को निरस्त किया जाए।

Share This Article