पटना: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में बिहारी श्रमिकों (Bihari Workers) पर हमले का Fake Video प्रसारित करने के आरोप में Youtuber मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी (Manish Kashyap aka Tripurari Kumar Tiwari) 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है।
इसी बीच तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुटी हुई हैं। तमिलनाडु पुलिस (Tamilnadu Police) उसको रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। उसके खिलाफ तमिलनाडु में दो केस दर्ज हैं। Remand मिलते ही तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को अपने साथ ले जा सकती है।
मनीष कश्यप ने EOU के सामने खोले कई राज
वहीं, आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की विशेष टीम (Special Team) के सामने उसने कई राज उगले हैं। सूत्रों की मानें तो मनीष ने EOU को कई अहम जानकारी दी है। इसके पीछे एक पूरा Network काम कर रहा था। कुछ रसूखदारों के नाम बताए हैं।
ये लोग अलग अलग तरीके से उसकी मदद कर रहे थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे भी EOU की गिरफ्त में आ सकते हैं। EOU ने उससे फोटो और Video प्रसारित करने के पीछे के उद्देश्य के बारे में भी पूछताछ की।
मनीष ने पुलिस को बताया उस राजनेता का नाम
रविवार को सूत्रों के जरिए जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार पर्दे के पीछे रहकर एक बड़े राजनेता मदद कर रहे थे। काफी दिनों से दोनों एक-दूसरे के कॉन्टैक्ट में थे। Manish ने उस Politician का नाम भी EOU को बता दिया है।
इनके अलावा कुछ और लोग भी हैं, जो Fake Video बनाने और उसे वायरल करने में मनीष की मदद कर रहे थे। अब EOU के सामने यह सवाल खड़ा हो गया है कि Manish Kashyap की मदद करने वाले राजनेता का मकसद क्या है?
वो क्यों Fake Video को वायरल करवाने में लगे हुए थे? कहीं राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश तो नहीं चल रही थी? संभावना है कि इन सवालों का जवाब तलाशने के लिए EOU मददगार लोगों से संपर्क कर सकती है। उनके ऊपर भी कानूनी शिकंजा कस सकती है।
कबूल किया की उसने तमिलनाडु मामले में किया फर्जी काम
सूत्रों के अनुसार उसने कबूल किया है कि तमिलनाडु मामले (Tamil Nadu Affairs) में फर्जी काम किया। Fake Video को वायरल किया। आगे से वो ऐसी गलती नहीं करेंगे।
इस बात की भी उसने अपनी तरफ से कमिटमेंट की है। एक बात और भी सामने आई है कि कई लोग इस Youtuber को आर्थिक तौर पर मदद पहुंचा रहे थे। इनमें कुछ राजनीति से जुड़े लोग भी हैं।
अब EOU इन सब की कुंडली खंगालेगी। साथ ही Manish Kashyap का मददगार बनने के पीछे का मकसद भी तलाशेगी।
देर रात तक चली पूछताछ
बता दें कि बेतिया में कुर्की के दौरान आत्मसमर्पण करने के बाद Youtuber मनीष कश्यप (Manish Kashyap) को बिहार पुलिस पटना लेकर आ गई है। शनिवार की शाम पटना (Patna) आने के बाद आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने उससे देर रात तक पूछताछ की।
मजदूरों के फर्जी Video मामले की जांच को लेकर तमिलनाडु पुलिस (Tamil Nadu Police) की टीम भी पटना पहुंची है। मनीष कश्यप की रिमांड मिली तो EOU के साथ Tamil Nadu Police भी फर्जी Video मामले में उससे पूछताछ कर सकती है।