जमशेदपुर: मनीष कुमार (Manish Kumar) ने पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) जिले के 28वें DDC के रूप में गुरुवार को पदभार संभाल लिया।
उन्हें उपायुक्त विजया जाधव ने पदभार सौंपा, जो अभी तक प्रभारी DDC थीं।
हालांकि दोनों की मुलाकात नहीं हो सकी क्योंकि DC मुख्यमंत्री की रांची में आयोजित बैठक में शामिल होने पहले निकल गईं।
योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य
मनीष कुमार के पदभार संभालने के मौके पर DRDA के निदेशक सौरभ सिन्हा, DTO दिनेश रंजन, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी सहित जिले के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
पदभार संभालने के बाद मनीष कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित लोकहित की योजनाओं को उपायुक्त के निर्देशन में सभी के सहयोग से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना उनका लक्ष्य होगा।
इस मौके पर उन्होंने अपने विभाग से संबंधित सभी कर्मचारियों से मुलाकात की।
उन्होंने पदभार के तत्काल बाद जमशेदपुर ब्लड बैंक (Jamshedpur Blood Bank) जाकर रक्तदान भी किया।