Money Laundering Case : सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका (Manish Sisodia’s Bail Plea) पर सुनवाई होगी। बता दें कि आम आदमी पार्टी के के तीन बड़े नेताओं पर अलग-अलग अदालतों में सुनवाई होगी।
वहीं, राज्यसभा से निलंबन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए राघव चड्ढा की याचिका (Raghav Chaddha’s petition) पर सुप्रीम कोर्ट विचार करेगा।
क्या सिसोदिया को मिलेगी जमानत?
शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सिसोदिया को इस साल फरवरी के अंत में गिरफ्तार किया गया था।
सिसोदिया ने CBI और ED की ओर से किए गए केस में जमानत पर याचिका दायर की थी। कोर्ट ने पिछले दिनों ED से कई सख्त सवाल पूछे थे और मनीष सिसोदिया के खिलाफ रिश्वत के सबूत मांगे थे। ED ने इस पर अपना जवाब दाखिल किया है।
राघव चड्ढा की याचिका पर सुनवाई
आम आदम पार्टी के राज्यसभा सांसद की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई होगी। राज्यसभा से अनिश्चितकाल के लिए निलंबन के खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।
मॉनसून सत्र (Monsoon session) के अंतिम दिन 11 अगस्त को उन्हें निलंबित किया गया था। राघव चड्ढा पर आरोप लगा था कि उन्होंने दिल्ली सर्विसेज बिल को सलेक्ट कमेटी के पास भेजने के प्रस्ताव पर बिना मंजूरी लिए सांसदों का नाम शामिल किया था। यह मामला विशेषाधिकार समिति के पास लंबित है।
सत्येंद्र जैन पर किस तरह के आरोप बनते हैं
दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन के मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में राउज ऐवेन्यू अदालत में सुनवाई होनी है।
स्वास्थ्य कारणों से अंतरिम जमानत पर निकले सत्येंद्र जैन पर आरोप तय किए जा सकते हैं। कोर्ट यह फैसला सुनाएगा कि सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) पर किस तरह के आरोप बनते हैं और आगे किस तरह का मामला उनके खिलाफ चलेगा।