नई दिल्ली: Delhi के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने जेल से देश के नाम PM मोदी (PM Modi) को निशाने पर लेते हुए चिट्ठी लिखी है, इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा है, PM का कम पढ़ा लिखा होना देश के लिए खतरनाक है।
सिसोदिया ने आरोप लगाया कि PM मोदी शिक्षा (Education) का महत्व नहीं समझते हैं और पिछले कुछ सालों में उन्होंने देशभर में 60 हजार स्कूल बंद किए गए हैं।
देश की तरक्की के लिए PM का पढ़ा लिखा होना जरूरी: सिसोदिया
सिसोदिया ने PM पर तंज कसते हुए कहा, देश की तरक्की के लिए PM का पढ़ा लिखा (Educated) होना जरूरी है। सिसोदिया ने अपनी चिट्ठी में लिखा, PM जब यह बात कहते हैं कि गंदी नाली से गैस निकाल कर चाय बनाई जा सकती है तब मेरा दिल बैठ जाता है।
‘सिसोदिया ने PM पर उठाए गंभीर सवाल’
मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम लिखी चिट्ठी में PM मोदी की संवैधानिकता (Constitutionality) पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपनी लिखी चिट्ठी में कहा है, चूंकि देश के PM कम पढ़े लिखे हैं इसलिए दुनिया के राष्ट्राध्यक्ष (Head of State) उनको गले लगाकर न जाने कितने कागजों पर साइन करवा लेते हैं क्योंकि PM जी तो समझ ही नहीं पाते क्योंकि वो तो कम पढ़े-लिखे हैं।
देश भर में 80 हजार सरकारी स्कूल क्यों बंद कर दिए गए?
सिसोदिया ने आगे लिखा, आज देश का युवा महत्वाकांक्षी (Ambitious) है, वो कुछ करना चाहता है और वो अवसर की तलाश है वो दुनिया जीतना चाहता है। Science and Technology के क्षेत्र में वो कमाल करना चाहता है।
क्या एक कम पढ़ा-लिखा PM आज के युवा के सपनों को पूरा करने की क्षमता रखता है? हाल के सालों में देश भर में 80 हजार सरकारी स्कूल (Government School) बंद कर दिए गए क्यों? एक तरफ देश की आबादी बढ़ रही है तो सरकारी स्कूलों की संख्या भी तो बढ़नी चाहिए थी?