Delhi High Court : मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) द्वारा दायर जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया।
कोर्ट ने CBI और ED दोनों मामलों में फैसला सुरक्षित रख लिया है।
ED ने Delhi High Court में मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी का विरोध किया. ED ने कहा- आरोपी द्वारा लगातार आबकारी नीति घोटाले की सुनवाई में देरी कराने की कोशिश की जा रही है।
इस मामले में ED का यह सातवां आरोपपत्र है। ED अब तक इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) समेत 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।