शराब घोटाला में 10 जनवरी तक बढ़ी मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत

अदालत ने मामले को 10 जनवरी को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करते हुए प्रवर्तन निदेशालय के वकील को इससे संबंधित अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल करने की अनुमति भी दी

News Aroma Media
2 Min Read

Delhi Liquor Scam: दिल्ली की एक अदालत ने शराब घोटाला मामले (Liquor Scam Case) में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की न्यायिक हिरासत सोमवार को 10 जनवरी तक बढ़ा दी।

अदालत ने मामले को 10 जनवरी को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करते हुए प्रवर्तन निदेशालय के वकील को इससे संबंधित अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल करने की अनुमति भी दी।

दस्तावेजों का निरीक्षण करने का दिया था निर्देश

21 नवंबर को, अदालत ने आरोपियों – कुलदीप सिंह, विजय नायर, समीर महेंद्रू, राजेश जोशी और अन्य के वकीलों को CBI मुख्यालय में दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले (Delhi Excise Policy Matters) में अतिरिक्त दस्तावेजों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया था।

अदालत ने कहा था कि कई दस्तावेज लंबित हैं और आरोपियों के लिए वित्तीय जांच एजेंसी द्वारा दाखिल किए जाने हैं।

साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा था कि मामले की सुनवाई जल्द से जल्द शुरू होनी चाहिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

जुलाई में हाई कोर्ट ने 2021-22 एक्साइज पॉलिसी मामले में सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया था। न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा की पीठ ने कहा था कि सिसौदिया धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत जमानत देने की शर्तों के ट्रिपल टेस्ट को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं।

Share This Article