रांची: राज्य सरकार ने आईएएस मंजूनाथ भजंत्री को देवघर का उपायुक्त बनाया है। इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है।
वहीं, देवघर के उपायुक्त के पद पर पदस्थापित नैंसी सहाय को स्थानांतरित करते हुए पशुपालन विभाग का निर्देशक बनाया गया है।
इसके अलावा सहाय अपने कार्यों के साथ स्वच्छ भारत मिशन के निर्देशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि 26 अप्रैल को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को मधुपुर उपचुनाव के मतगणना के पहले पद से हटाने का आदेश दिया था।
साथ ही आयोग ने आईएएस नैंसी सहाय को उपायुक्त बनाने का आदेश दिया था।