मेदिनीनगर: MP विष्णु दयाल राम (Vishnu Dayal Ram) ने PM नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के मन की बात (Mann Ki Baat) के 100वें एपिसोड को ग्रामीण जनता, पंचायत प्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों के साथ मेदिनीनगर स्थित टाउन हॉल (Town Hall) में सुना।
गढ़वा जिले (Garhwa District) के 47 बूथों पर मन की बात का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मन की बात कार्यक्रम हमेशा ही प्रेरणादायी होता: MP
मौके पर MP ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम हमेशा ही उत्साहवर्धक एवं प्रेरणादायी होता है। आज के 100th एपिसोड में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह महज एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा (Spiritual Journey) है।
इस मौके पर निवर्तमान मेयर अरुणा शंकर, प्रोफेसर एससी मिश्रा, प्रोफेसर केके मिश्रा, विजयानंद सरस्वती, जिला परिषद सदस्य प्रमोद सिंह, जिला सोशल मीडिया (Social Media) प्रभारी सोमेश सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष अविनाश कुमार सिन्हा उर्फ छोटू सहित अन्य उपस्थित रहे।