चतरा में ब्राउन शुगर के साथ मनोज और ननकू गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

चतरा: चतरा पुलिस (Chatra Police) ने वाहन चेकिंग (Vehicle Checking) के दौरान ब्राउन शुगर (Brown sugar) के साथ दो तस्करों (Smugglers) को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार तस्करों में मनोज साहू और ननकू उर्फ तालेश्वर रजक शामिल है।

दोनों चतरा जिले के राजपुर के रहने वाले हैं। इनके पास से 37 ग्राम ब्राउन शुगर, तीन मोबाइल, एक बाईक और 170 रुपये बरामद किया है।

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

प्रशिक्षु DSP Dhananjay Ram ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बाइक से अवैध Brown Sugar लेकर चतरा-इटखोरी मार्ग से चतरा आ रहा है।

सूचना पर गंधरिया मस्जिद के पास वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया। चेकिंग के क्रम में बाइक सवार आरोपित पुलिस को देख भागने लगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस की टीम ने पीछा कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी के क्रम में अवैध रुप से ब्राउन शुगर बरामद किया गया।

Share This Article