मुंबई: Bollywood के बेहद संजीदा अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की नई फिल्म का ऐलान रविवार को हो गया।
हालांकि इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग (Shooting) आज से शुरू हो गई है।
भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड (Bhanushali Studios Limited) , सुपर्ण एस वर्मा और जी स्टूडियो के बैनर तले बनने जा रही यह फिल्म कोर्ट रूम ड्रामा (Court Room Drama) पर आधारित होगी।
2023 में बड़े परदे पर दस्तक देगी यह फिल्म
ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म के लिए Manoj Bajpayee का चयन बिलकुल सही और परफेक्ट साबित होगा।
वहीं इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इस फिल्म में मनोज बाजपेयी बिलकुल अगल और दमदार किरदार में नजर आएंगे।
मनोज बाजपेयी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। मनोज बाजपेयी की यह फिल्म साल 2023 में बड़े परदे पर दस्तक देगी।
ओटीटी सीरीज (OTT Series) के निर्देशन से चर्चा में आए अपूर्व सिंह कार्की (Apoorva Singh Karki) मनोज बाजपेयी की इस फिल्म से बतौर निर्देशक बड़े परदे पर डेब्यू करने जा रहे हैं ।
अपूर्व इसके पहले ‘एस्पाइरेंट्स’ (Aspirants) , ‘सास बहू आचार प्राइवेट लिमिटेड’ (Saas Bahu Achar Private Limited) और ‘फ्लेम्स’ (Flames) जैसी सीरीज निर्देशित कर चुके हैं।