मनोज बाजपेयी का Twitter अकाउंट हैक

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

मुंबई: बॉलीवुड के ग्राउंडेड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) का ट्विटर अकाउंट हैक (Twitter Account Hack) हो गया है। उन्होंने खुद अपनी इंस्टा स्टोरीज पर नोट शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी है।

साथ ही उन्होंने यह भी अपील की है कि जब तक उनका Account बहाल नहीं हो जाता, तब तक उनसे कोई भी किसी भी तरह का इंटरेक्शन ना करे।

मनोज बाजपेयी ने शुक्रवार सुबह इंस्टाग्राम स्टोरीज (Instagram Stories) पर एक नोट शेयर किया। उन्होंने लिखा, “मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है.

प्लीज आज मेरी प्रोफ़ाइल से आने वाली किसी भी चीज़ से तब तक न जुड़ें जब तक कि यह Problem Solved ना हो जाए। उन्होंने कहा कि इसे वापस हासिल करने की कोशश की जा रही है, जैसे ही मेरा अकाउंट बहाल होता है, आपको सूचित करुंगा।”

मनोज बाजपेयी का Twitter अकाउंट हैक - Manoj Bajpayee's Twitter account hacked

- Advertisement -
sikkim-ad

 प्रोफाइल पर किसी भी तरह की एक्टिविटी नहीं दे रही है दिखाई

हालांकि, हैक होने के बाद से मनोज बाजपेयी के प्रोफाइल पर अभी तक किसी भी तरह की एक्टिविटी (Activity) नहीं दिखाई दे रही है। फिलहाल जो पोस्ट दिखाई दे रहे हैं, उन्हें खुद मनोज ने ही गुरुवार को अपलोड किया था।

वर्क फ्रंट की बात करें तो मनोज ने पिछले महीने ही अपूर्व सिंह कार्की की अनटाइटल्ड कोर्ट रूम ड्रामा की शूटिंग पूरी की है। इसके अलावा हाल ही में मनोज बाजपेयी ने एक म्यूजिक वीडियो में डेब्यू किया था।

मनोज बाजपेयी का Twitter अकाउंट हैक - Manoj Bajpayee's Twitter account hacked

इसमें उन्होंने अपनी फेमस फिल्म सत्या के पॉपुलर सॉन्ग ‘सपनों में मिलती है’ के रीमेक में Acting की है। इसके अलावा उनके पास कुछ और भी अनटाइटल्स प्रोजेक्ट हैं, जिनपर अभी काम शुरु होना बाकी है।

Share This Article