झारखंड

Maiya Samman Yojana : 7500 रुपये अटके? तुरंत करें ये काम, वरना रह जाएंगे खाली हाथ

हालांकि, कई महिलाओं को अब तक यह लाभ नहीं मिला है, जिसके चलते वे लगातार प्रखंड और अंचल कार्यालयों के चक्कर लगा रही हैं

Maiya Samman Yojana: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) के तहत लाभार्थियों के खातों में तीन महीने की एकमुश्त 7500 रुपये की राशि भेजी जा चुकी है।

हालांकि, कई महिलाओं को अब तक यह लाभ नहीं मिला है, जिसके चलते वे लगातार प्रखंड और अंचल कार्यालयों (Block and Circle Offices) के चक्कर लगा रही हैं।

गलती ठीक होते ही ट्रांसफर होगी राशि

विभागीय जांच में सामने आया है कि भुगतान में देरी की सबसे बड़ी वजह बैंक खाते का आधार से लिंक न होना है। उपायुक्त विजया जाधव (vijaya jadhav) के निर्देश पर सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा ने जब इसकी पड़ताल की, तो पाया गया कि कई लाभार्थियों के आधार कार्ड की जानकारी UDDP पोर्टल और योजना पोर्टल पर मेल नहीं खा रही है।

पैसे अटकने की मुख्य वजहें:

-बैंक अकाउंट का आधार से लिंक न होना

-लाभुकों के नाम और जन्मतिथि में त्रुटि

-एक ही खाते का अलग-अलग लाभार्थियों के लिए इस्तेमाल

-गलत या फर्जी राशन कार्ड नंबर का दर्ज होना

कैसे मिलेगा अटका हुआ पैसा?

विभाग की ओर से बार-बार सूचित करने के बावजूद कई महिलाओं ने अभी तक बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं कराया है और KYC प्रक्रिया पूरी नहीं की है। बिना KYC पूरा किए खाते में राशि ट्रांसफर नहीं हो सकेगी।

उपायुक्त ने सभी BDO और CO को निर्देश दिया है कि जिन लाभुकों का नाम रिजेक्शन सूची में है, उनकी जानकारी प्रखंड-अंचल कार्यालयों और पंचायत सचिवालयों में सार्वजनिक रूप से चस्पा की जाए ताकि वे जल्द से जल्द सुधार कर सकें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker