धनबाद : महुदा पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाकर कई बाइक को जब्त किया। यातायात पुलिस ने महुदा थाना के समीप सड़क पर उतरकर दो पहिया वाहनों की जांच की।
जांच के दौरान एएसआई एसडी राम ने वाहन चालकों को यातायात नियम व कोविड गाइड लाइन के नियमों का पाठ पढ़ाया।
महुदा थाना प्रभारी व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट, इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, मास्क लगाकर नहीं चलने वालों की बाइक को जब्त किया।