साहिबगंज: साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम को एक ही फ्लैट में रहने वाली सब इंस्पेक्टर मनीषा से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं।
सीबीआइ ने गुरुवार को सब इंस्पेक्टर मनीषा से करीब साढ़े छह घंटे पूछताछ की, जो अब तक इस मामले में सबसे लंबी पूछताछ है।
अनुसंधानकर्ता डीएसपी पी गैरोला व इंस्पेक्टर जीके अंशु के नेतृत्व में सीबीआइ टीम दोपहर 11 बजे राजस्थान हाईस्कूल के समीप उसके आवास पहुंची, जहां मनीषा की मां भी मौजूद थीं।
पूछताछ के दौरान किसी को आने की अनुमति नहीं थी। टीम साढ़े पांच बजे निकली।
दोबारा भी हो सकती है पूछताछ
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, सीबीआई की टीम ने मनीषा से 100 से अधिक सवाल पूछे। ज्यादातर सवाल सबसे पहले पहुंचने व गेट खोलने से संबंधित थे।
पूछा गया कि घटना के बाद फ्लैट का दरवाजा बाहर से भी खुल जाता था तो अंदर से आवाज नहीं आने पर उसने दरवाजा खोला क्यों नहीं। वहां और लोगों के आने का इंतजार क्यों किया।
क्या पहले से ही आपको अनहोनी की आशंका थी। सीबीआइ को पूछताछ में कुछ अहम जानकारी मिली है।
हालांकि सीबीआइ मनीषा से हुई पूछताछ से अब भी संतुष्ट नहीं है। दोबारा भी पूछताछ कर सकती है।
घटना के दिन मनीषा ही सबसे पहले पहुंची थी रूपा के घर
मनीषा रूपा तिर्की के साथ ही फ्लैट में रहती थी। घटना के दिन सबसे पहले वही रूपा के घर पहुंची थी।
आवाज लगाने, गेट खटखटाने और फोन करने पर भी अंदर से कोई उत्तर नहीं मिलने पर उसने आसपास के लोगों को सूचना दी। इसके बाद गेट खोला गया तो रूपा तिर्की की आत्महत्या की सूचना मिली।
बता दें कि रूपा की मां पद्मावती ने एसपी को आवेदन देकर मनीषा व ज्योत्सना महतो पर रूपा काे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। हालांकि, इस आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।
सीबीआई ने मनीषा व ज्योत्सना को भेजा था नोटिस
सीबीआइ ने सब इंस्पेक्टर मनीषा व ज्योत्सना महतो को नोटिस भेजकर गुरुवार को पूछताछ के लिए घर में मौजूद रहने को कहा था।
मनीषा ने अपने पति या मां की मौजूदगी में पूछताछ की बात कही, इसे सीबीआइ ने मान लिया।
सब इंस्पेक्टर ज्योत्सना महतो से भी गुरुवार को पूछताछ होनी थी, लेकिन मनीषा के यहां ज्यादा समय लग गया। उससे शुक्रवार को पूछताछ की उम्मीद है।