देवघर: मधुपुर नगर परिषद बोर्ड की बैठक नप सभागार में नपा उपाध्यक्ष मो. जियाउल हक टार्जन की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। अरसे बाद बोर्ड की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
बैठक के बाद नप कार्यपालक पदाधिकारी अभय झा ने बताया कि नगर परिषद बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए। इसमें दही-चूड़ा और मछली बाजार में पीपीपी मोड पर मार्केट कंपलेक्स का निर्माण किया जाएगा।
शहर के प्रमुख सड़कों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाएगी। डोर टू डोर कूड़ा उठाव व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 246 ऐसे आवेदकों के वार्ड और स्थल का सत्यापन नहीं हुआ है।
उनका एक सप्ताह के अंदर वार्ड और स्थल का सत्यापन किया जाएगा। स्थल और वार्ड का सत्यापन नहीं होने पर उक्त लोगों का प्रधानमंत्री आवास योजना को रद्द कर दिया जाएगा।
बोर्ड की बैठक में अन्य कई मुद्दों पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में चर्चा की गई। नप उपाध्यक्ष मोहम्मद जियाउल हक टार्जन ने कहा कि ने कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को लेकर अच्छे वातावरण में काफी दिनों के बाद बोर्ड की बैठक संपन्न की गई है।
पीपीपी मोड पर मार्केट कंपलेक्स निर्माण, डाकबंगला स्टेडियम का विकास, सभी चौड़ी सड़कों पर स्ट्रीट लाइट, साफ सफाई व्यवस्था में सुधार सहित कई निर्णय लिया गया।
उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिकों से अनुरोध है कि सर को सुंदर और साफ बनाए रखने में सभी का योगदान जरूरी है।
जहां-तहां कूड़ा कर्कट नहीं फेकें। कूड़ेदान का इस्तेमाल करें।
नवनिर्मित स्टॉल और दुकानों के आवंटन पर सहमति नहीं बनी अगले बैठक में आवंटन का निर्णय लिया जाएगा। बोर्ड की बैठक में सभी वार्ड पार्षद, नगर परिषद के अभियंता और कर्मचारी उपस्थित थे।