रांची: झारखंड के बेरमो के कांग्रेस विधायक कुमार (Jharkhand Congress) जयमंगल उर्फ अनूप सिंह (Anup Singh) ने कहा है कि लोग मनमाने तरीके से उनके बारे में गलत अफवाह फैला रहे हैं।
उन्होंने कहा प्रचारित किया गया कि उनकी रोजाना की आमदनी एक करोड़ रुपये है। इस लिहाज से तो सालाना कमाई 365 करोड़ रुपये हुई। वे तो क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Cricketer Mahendra Singh Dhoni) से भी अमीर हो गए।
उन्होंने कहा कि ऐसे ही भ्रमों की वजह से मेरा पूरा परिवार परेशान है। मेरे बच्चों को स्कूलों में ताने सुनने को मिल रहे हैं। मेरे परिवार की सुरक्षा खतरे में है। इस प्रकार का भ्रम फैलाने से Naxalites के साथ-साथ माफिया गिरोह भी हमें टारगेट कर सकती हैं।
आने वाले दिनों में कांग्रेस के विधायकों के यहां हो सकती है छापामारी
अनूप सिंह ने आशंका जताई कि आने वाले दिनों में कांग्रेस के और भी कई विधायकों के यहां छापेमारी हो सकती है। BJP चाहती है कि वे सरकार बनाने में साथ दें। भाजपा इतने विधायकों को तोड़ना चाहती है कि दल-बदल की नौबत नहीं आए। वे और प्रदीप यादव ज्यादा मुखर थे। उन्हें टारगेट किया गया।
अन्य विधायक भी दायरे में आ सकते हैं। अपनी पार्टी के तीन विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोनगाड़ी के संदर्भ में कहा कि कांग्रेस नेतृत्व के निर्देश पर सरकार को अस्थिर करने के प्रयासों के खिलाफ उन्होंने केस दर्ज कराया। उनसे कोई व्यक्ति रंजिश नहीं है।
अनूप सिंह के तीनों आवासों पर हुई छापेमारी
अनूप सिंह ने बताया कि उनके तीन आवासों पर लगातार छापेमारी (Raid) की गई है। पटना के पटेल नगर स्थिर आवास से एक रजिस्टर, किरायेदारों के पैसे का हिसाब और 600 रुपये मिले हैं।
बेरमो से मां का 11 लाख 75 हजार रुपये मूल्य का सोने का गहना और कुल 54 हजार रुपये नकद मिला। मां के दो बैंक लाकर के पेपर मिले।
रांची में एक मित्र की प्रापर्टी के पेपर, परिवार के बैंक खाते, पत्नी का लाकर, कुल 91400 रुपये नकद, चुनावी शपथपत्र में घोषित जमीन के कागजात, लाकर की चाबी, छह पासपोर्ट, नौ लाख 91 हजार रुपरये मूल्य के सोने और 96 हजार रुपये मूल्य का चांदी का जेवर मिला।
आयकर ने उनका, पत्नी और बच्चों के मोबाइल का बैकअप लिया। वे Mobile सौंपने को तैयार थे, लेकिन अधिकारियों ने ही मना कर दिया।