Ranchi Ramnavmi : बुधवार को राजधानी Ranchi में रामनवमी के दौरान मेन रोड (Main Road) से निकलने वाली शोभायात्रा (Sobha Yatra) के दौरान तलवारबाजी (Sword Fighting) में कई लोग जख्मी (Injured) हो गए।
बताया जाता है कि सात लोगों की मरहम पट्टी कर उपचार किया गया था।
जानकारी के अनुसार, तलवारबाजी का करतब दिखाते हुए एक युवा के हाथ में दूसरे की तलवार की नोक लग गई।
इससे उसका बायां हाथ बुरी तरह लहू-लुहान हो गया।
एक दूसरे युवा की नाक पर तलवार की नोक लग गई। उसकी नाक कटते-कटते बच गई। नाक पर लगी चोट से उसकी पूरी सफेद शर्ट खून से लाल हो गई।
जिला प्रशासन की ओर से पहले से चिकित्सा व्यवस्था का बेहतर इंतजाम किया गया था।
सभी घायलों का इलाज किया गया। अस्पताल भेजा गया।
शोभायात्रा के मार्ग में 108 एंबुलेंस भी खड़ी रही।
गौरतलब है कि सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने आकस्मिक चिकित्सा दल की तैनाती की थी, जो शहर के विभिन्न इलाकों में तैनात रहा।
सदर अस्पताल (Sadar Hospital) की इमरजेंसी सहित CHC व PHC स्तर के अस्पतालों में एक शिफ्ट में विशेषज्ञ चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टॉफ, आवश्यक दवा और ऑक्सीजन सिलिंडर कभी इंतजाम किया गया था।