न्यूज़ अरोमा रांची: नगर निगम में अटल वेंडर मार्केट में फूड कोर्ट, पार्किंग और रांची पहाड़ी मंदिर की एक दुकान के टेंडर के दौरान जमकर बवाल हुआ। टेंडर स्थल पर एक ही ग्रुप के ठेकेदारों का कब्जा रहा।
दूसरे ग्रुप के तीन ठेकेदार टेंडर डालने पहुंचे तो युवकों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
मारपीट की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस के पहुंचते ही टेंडर स्थल पर जमा लोग इधर-उधर भाग निकले।
निगम के अधिकारियों ने बताया कि मारपीट की वजह से टेंडर को रद्द कर दिया गया।
टेंडर डालने आए ग्रुप के बीच मारपीट के कारण निगम कार्यालय में अफरा-तफरी मची रही। इस दौरान अपना काम कराने निगम पहुंचे लोग इधर-उधर भागने लगे ।हंगामे के दौरान नगर निगम कार्यालय में जमकर गाली-गलौज और मारपीट हुई।
हालांकि स्टैंडर्ड को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा करने के लिए निगम ने पहले ही रांची एसडीओ से पुलिस व्यवस्था देने की मांग की थी।
टेंडर दस बजे खोला गया था उस दौरान मजिस्ट्रेट तो आए आ गए लेकिन पुलिस जवान नहीं पहुंचे थे।
मारपीट की स्थिति को देखकर अब नगर निगम ने यह फैसला लिया है कि अब यह सारे टेंडर सिटी कंट्रोल रूम में आयोजित किए जाएंगे इससे पहले नगर निगम की तरफ से बुधवार और गुरुवार को अलग-अलग जगहों का टेंडर होना तय किया था।
बुधवार को गुदड़ी बाजार का और गुरुवार को मेन रोड में 6 पार्किंग स्थलों का टेंडर होना था। लेकिन मंगलवार के विवाद के बाद अब टेंडर स्थल को बदल दिया गया है।