रांची के कई प्राइवेट स्कूल 22 जनवरी को बंद रहेंगे, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा…

रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratistha) कार्यक्रम को देखते हुए राजधानी के कई प्राइवेट स्कूलों (Private Schools) ने 22 जनवरी को स्कूल बंद रखने का ऐलान कर दिया है। इस दिन दशमी और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी।

News Aroma Media

Ranchi School Holiday: रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratistha) कार्यक्रम को देखते हुए राजधानी के कई प्राइवेट स्कूलों (Private Schools) ने 22 जनवरी को स्कूल बंद रखने का ऐलान कर दिया है।

इस दिन दशमी और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी।

इन स्कूलों को किया गया है बंद

अयोध्या में 22 जनवरी के कार्यक्रम को देखते हुए रांची के चिरंजीवी ग्रुप ऑफ स्कूल, सच्चिदानंद ज्ञान भारी स्कूल (डोरंडा), बिशप स्कूल, फिरायालाल पब्लिक स्कूल बंद रहेंगे।

वहीं  लिटिल विंग्स स्कूल (बूटीमोड़), हिल टॉप स्कूल, कैब्रियन स्कूल (कांके रोड), मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल, सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल, लेडी केसी रॉय स्कूल (DAV आलोक बंद रहेंगे।

अरगोड़ा, नयासराय, पुंदाग और इटकी), एलए गार्डन, इस्ट प्वाइंट स्कूल, स्टेप बाई स्टेप स्कूल, शारदा ग्लोबल स्कूल, ब्राइट एंजेल्स प्ले स्कूल (चुटिया), सेवेन स्टार एकेडमी, लिटिल एंजेल्स नर्सरी स्कूल, स्कूल, गुरुकुल गुरुकुल वर्ल्ड प्ले स्कूल (मोरहाबादी व लालपुर) और फर्स्ट क्राई इंटेलिटोट्स प्री स्कूल (अशोक नगर) बंद रहेंगे।