1 जुलाई से बदल जाएंगे कई नियम, जानिए कैसे आपकी जेब पर पड़ेगा असर

News Aroma Media
6 Min Read

1 July 2023 : जून का महीना खत्म होने को है। जैसे ही साल ही पहली छमाही खत्म (First Half Over) होगी कई बदलाव भी प्रभाव में आने वाले हैं। 1 तारीख से क्या-क्या बदलने वाला है।

1 जुलाई से बदल जाएंगे कई नियम, जानिए कैसे आपकी जेब पर पड़ेगा असर-Many rules will change from July 1, know how your pocket will be affected

क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर लागू करने का एलान

एक जुलाई से एक अहम और दिलचस्प बदलाव (Important and Interesting Changes) आपके जुते-चप्पलों से जुड़ा है। केंद्र सरकार ने एक जुलाई 2023 से देशभर में क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) लागू करने का एलान किया है।

इस नियम के लागू हो जाने से देश में खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों की बिक्री (Sale of Footwear) पर पाबंदी लग जाएगी। सभी फुटवियर कंपनियों के लिए इन नियमों का पालन करना जरूरी हो जाएगा।

ऐसे में एक जुलाई से देश में खराब क्वालिटी (Low Quality) के जूते-चप्पलों के निर्माण और बिक्री पर पाबंदी लग जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

1 जुलाई से बदल जाएंगे कई नियम, जानिए कैसे आपकी जेब पर पड़ेगा असर-Many rules will change from July 1, know how your pocket will be affected

1 जुलाई से HDFC Bank और HDFC हो जाएंगे एक

हाऊसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन दीपक पारेख (Chairman Deepak Parekh) ने बीते मंगलवार को कहा कि निगम का HDFC बैंक के साथ विलय एक जुलाई से प्रभावी होगा।

पारेख ने कहा कि HDFC बैंक और HDFC के निदेशक मंडल की बैठक 30 जून को बाजार बंद होने के बाद होगी। इस बैठक में विलय पर औपचारिक निर्णय लिया जाएगा।

ऐसे में एक जुलाई से HDFC बैंक और HDFC एक हो जाएंगे। विलय के बाद एचडीएफसी बैंक मार्केट कैप (HDFC Bank Market Cap) के लिहाज से दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा।

बता दें कि HDFC बैंक ने पिछले साल 4 अप्रैल को लगभग 40 अरब डॉलर के सौदे में सबसे बड़े घरेलू बंधक ऋणदाता (Home Mortgage Lender) HDFC का अधिग्रहण करने पर सहमति व्यक्त की थी।

1 जुलाई से बदल जाएंगे कई नियम, जानिए कैसे आपकी जेब पर पड़ेगा असर-Many rules will change from July 1, know how your pocket will be affected

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बदलाव

पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोल-डीजल और LPG कीमतों (Petrol-Diesel and LPG prices) की समीक्षा करती है। ऐसे में एक जुलाई से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बदलाव दिख सकता है।

बीते दो महीनों में पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी कर उपभोक्ताओं को राहत दी थी।

1 मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत (Commercial Cylinder Price) में 172 रुपये की कटौती का फैसला किया गया था वहीं 1 जून 2023 को कमर्शियल सिलेंडर के भाव 83.5 रुपये कम हुए थे।

हालांकि होने वाले सिलेंडर की कीमतों (Cylinder Prices) में कोई बदलाव नहीं किया था। ऐसे में इस बात के कयास लग रहे हैं कि एक जुलाई से एलपीजी की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है।

1 जुलाई से बदल जाएंगे कई नियम, जानिए कैसे आपकी जेब पर पड़ेगा असर-Many rules will change from July 1, know how your pocket will be affected

CNG, PNG और ATF की कीमतों में भी बदलाव

LPG की कीमतों की तरह एक जुलाई से CNG और PNG की कीमतों में बदलाव हो सकता है। दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और मुंबई की महानगर गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited and Mahanagar Gas Limited of Mumbai) हर महीने के पहले दिन गैस कीमतों की समीक्षा करती है।

इसके अलावा जेट फ्यूल (Jet Fuel) के भाव भी महीने के पहले दिन तय किए जाते है। बीते 1 जून को दिल्ली में जेट फ्यूल यानी ATF की कीमतों में कमी आई थी। ऐसे में एक जुलाई को CNG और PNG और ATF की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है।

1 जुलाई से बदल जाएंगे कई नियम, जानिए कैसे आपकी जेब पर पड़ेगा असर-Many rules will change from July 1, know how your pocket will be affected

1 जुलाई 2023 से इनपर मिलने वाला ब्याज दर बैंकों की FD से भी अधिक

लोग आमतौर FD में निवेश को सबसे सुरक्षित मानते हैं। हालांकि, वर्तमान में FD के अलावे भी कई विकल्प हैं जिनमे निवेश कर एफडी से बढ़िया मुनाफा बनाया जा सकता है।

ऐसे एक तरीका है RBI के फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड (Floating Rate Savings Bond) में निवेश। एक जुलाई 2023 से इनपर मिलने वाला ब्याज दर बैंकों की एफडी से भी अधिक होगा।

फिलहाल, इस पर बॉन्ड पर 7.35 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है, जो 1 जुलाई से इसे बढ़ाकर 8.05 फीसदी किया जा सकता है। इस बॉन्ड के ब्याज दरों (Interest Rates) में हर छह महीने में बदलाव किया जाता है। इस बार यह बदलाव एक जुलाई को होना है।

1 जुलाई से बदल जाएंगे कई नियम, जानिए कैसे आपकी जेब पर पड़ेगा असर-Many rules will change from July 1, know how your pocket will be affected

RBI की लिस्ट के अनुसार 15 दिन बंद बैंक रहेंगे

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी बैंक छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार जुलाई महीने में कुल मिलाकर 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

हालांकि इन छुट्टियों में शनिवार और रविवार को मिलनेवाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इनमें से कुछ छुट्टियां स्थानीय त्याहारों के हिसाब से सीमित राज्यों में ही लागू होंगी।

1 जुलाई से बदल जाएंगे कई नियम, जानिए कैसे आपकी जेब पर पड़ेगा असर-Many rules will change from July 1, know how your pocket will be affected

अगर बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें। RBI की छुट्टियों की लिस्ट (RBI holidays list) देखें तो साप्ताहिक अवकाशों के अलावा 05 जुलाई को गुरु हरगोबिंद जी जयंती, 06 जुलाई को MHIP Day , 11 जुलाई को केर पूजा, 13 जुलाई को भानु जयंती, 17 जुलाई को You Tirot Sing Day, 21 जुलाई को Drukpa Tshe-ji , 28 जुलाई को आशूरा और 29 जुलाई को मुहर्रम (ताजिया) की छुट्टियां घोषित (Holidays Declared) की गईं हैं। ऐसे में इन तिथियों को ध्यान में रखकर ही आप ब…

Share This Article