झारखंड के इस कॉलेज के प्राचार्य एलपी मिश्रा के खिलाफ लगे कई गंभीर आरोप, परीक्षा नियंत्रक प्रभारी पद पर रहते हुए भी किए कई कारनामे

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

हजारीबाग: शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल विनोबा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मुकुल नारायण से मुलाकात कर 20 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान उन्होंने जगन्नाथ जैन कॉलेज झुमरी तिलैया के प्राचार्य एलपी मिश्रा के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

मिलने गए शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल को कुलपति ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा भी दिया है।

शिक्षक संघ ने अपने सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि प्रभारी प्राचार्य कॉलेज फंड की राशि का दुरुपयोग कर रहे हैं।

प्राचार्य एवं लेखापाल की टेबल पर अनेक बिल भुगतान के लिए रखे गए हैं। प्रभारी प्राचार्य बर्सर पर दबाव देकर गलत बिल का भुगतान लेना चाहते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

कॉलेज में कई शिक्षक और कर्मचारी ऐसे हैं, जो एक भी दिन कॉलेज नहीं आते हैं। मगर उन्हें वेतन का भुगतान किया जा रहा है।

गेस्ट शिक्षक को पैसा क्लास के आधार पर दिए जाने का प्रावधान है। बावजूद गेस्ट शिक्षकों को बिना क्लास लिए 15,000 तक का भुगतान किया जा रहा है।

महाविद्यालय की जमीन को जमीन कारोबारी दे दे रहे हैं। बावजूद कॉलेज प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।

बर्सर को अंधेरे में रखकर हाल में ही इंटर के शिक्षकों को वेतन मद से दो-दो साल का भुगतान किया गया है।

जबकि इंटर के शिक्षकों की नियुक्ति 11 महीनों के लिए की गई है। प्रभारी प्राचार्य बर्सर को अंधेरे में रखकर गैर जरूरी खर्चों का भुगतान लेना चाहते हैं।

वह ऐसा बर्सर चाहते हैं। शिक्षकों और बर्सर को सीआर खराब कर देने की बात कह कर धमकाने का आरोप भी प्रभारी प्राचार्य पर प्रतिनिधिमंडल ने लगाया हैं।

शिक्षक संघ ने कहा कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक प्रभारी पद पर रहते कई कारनामे किए हैं।

Share This Article