रांची: निलंबित IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा की जमानत याचिका (Abhishek Jha Bail Plea) के विरोध में सुनवाई के दौरान कई हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं।
बता चला है कि अभिषेक झा ने ऑस्ट्रेलियाई डॉलर को भी भारतीय मुद्रा में एक्सजेंस कराया था। इसके बाद झा ने इन पैसों को भारतीय बैंकों में जमा करा दिया था।
ये जानकारी ED के अधिवक्ता ने अदालत में बहस के दौरान बताई है। हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है इन पैसों का जरिया क्या है।
अभिषेक झा ने दावा किया है कि 2009 और 2011 के बीच उन्होंने सात बार ऑस्ट्रेलिया और भारत की ट्रिप की। इन तीन सालों में 74450 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (एडी) लाये जो उन्होंने अपनी नौकरी के दौरान अर्जित किये थे। भारतीय करेंसी में इस पैसे की वैल्यू 31.89 लाख रुपये है।
जानें अभिषेक झा तीन साल में कब- कब गये ऑस्ट्रेलिया
26 जून 2009 (एडी 25000)
17 अगस्त 2010 (एडी 19000)
6 नवंबर 2010 (एडी 9900)
24 दिसंबर 2010 (एडी 1650)
4 मार्च 2011 (एडी 500)
19 अगस्त 2011 (एडी 8500)
24 अक्टूबर 2011 (एडी 9900)
यहां से भी मिली है काफी मात्रा में नकदी
इतना ही नहीं पूजा सिंघल के पति ने यह भी दावा किया है कि उन्हें उनकी शादी में भी भारी नगद राशि उपहार में मिली। जिसे उन्होंने डाल्टेनगंज में बैंक में जमा किया।
ED ने यह भी दावा किया है कि पूजा सिंघल के पति ने ऑर्किड बिल्डिंग (Orchid Building) में पहला तल्ला खरीदने के लिए उषा कंस्ट्रक्शन के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये थे।
जहां पल्स डाइग्नोस्टिक एन्ड इमेजिन सेंटर (Pulse Diagnostic And Image Center) खोला गया। यह वही पैसे थे जो पूजा सिंघल के खूंटी डीसी रहते हुए अभिषेक झा के अकाउंट में जमा किये गये थे।
हालांकि मामले को लेकर ED जांच कर रही है। अब देखना है कि ED की टीम आगे क्या कार्रवाई करती है। फिलहाल झारखंड में ED की नजर कई लोगों पर लगी हुई है।