आद्रा मंडल में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द, राजधानी एक्सप्रेस का समय बदला

News Update
2 Min Read

Trains Canceled: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों (Non-Interlocking Functions) के कारण कल यानी 30 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच टाटानगर स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। वहीं कई ट्रेनों को रद्द (Trains Canceled) भी किया गया है, तो वहीं कुछ को डायवर्ट कर चलाने का निर्णय लिया गया है।

राजधानी एक्सप्रेस के समय में बदलाव

इस दौरान राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) सहित कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन के समय और मार्ग की जानकारी सुनिश्चित कर लें।

रेलवे ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि ये कार्य ट्रेनों की सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए आवश्यक हैं।

प्रभावित यात्रियों को उनके टिकट का पूरा रिफंड नियमों के अनुसार प्रदान किया जाएगा। यात्रियों को रेलवे की आधिकारिक Website या हेल्पलाइन नंबर से अपडेट लेने की सलाह दी गई है।

इन ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित

० टाटानगर-हटिया- टाटानगर एक्सप्रेस 1 से 5 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
० खड़गपुर-रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस 1 से 5 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
० खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस का 1 से 5 दिसंबर तक आद्रा स्टेशन पर
आंशिक समापन एवं आद्रा स्टेशन से आंशिक प्रारंभ होगा। इन ट्रेनों
का आद्रा हटिया-आद्रा के बीच परिचालन रद्द रहेगा।
० रांची-हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस 1, 4 और 5 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग मुरी, कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुरी-गुंडा बिहार- चांडिल होकर चलेगी।
० रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस 1 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग मुरी, कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुरी, गुंडा बिहार, चांडिल होकर चलेगी।
० आनंद विहार टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस 1 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग राजाबेरा, बोकारो स्टील सिटी, कोटशिला, चांडिल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोमो, अनारा, पुरुलिया, चांडिल होकर चलेगी।
० भुवनेश्वर-नयी दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस 5 दिसंबर को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर एक घंटे विलंब से भुवनेश्वर से प्रस्थान करेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article