Cyclone Michaung Train Cancel: बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवातीय तूफान ‘मिचौंग’ (Michaung) के कारण रांची से दक्षिण भारत जाने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी।
लंबी दूरी की ये ट्रेनें पांच दिसंबर तक रद्द (Trains Canceled) रहेंगी। वहीं, रेलवे कार्य के चलते नागपुर-चक्रधरपुर मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों भी प्रभावित रहेंगी।
तूफान के कारण ये ट्रेनें रद्द
12835 हटिया सर एम विश्वईश्वरैया, बेंगलुरु एक्सप्रेस तीन दिसंबर को रद्द, 12836 सर एम विश्वईश्वरैया, बेंगलुरु हटिया, 18638 सर एम विश्वईश्वरैया, बेंगलुरु हटिया एक्सप्रेस पांच को रद्द, 03358 कोयंबट्टूर बरौनी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल छह को रद्द, 13351 धनबाद अल्लपुजा एक्सप्रेस तीन-चार को रद्द, 13352 अल्लपुजा-धनबाद एक्सप्रेस छह-सात को, 22837 हटिया एरनाकुलम धरती आबा चार को, 22838 एरनाकुलम हटिया धरती आबा एक्सप्रेस छह को रद्द रहेगी।
नागपुर मंडल में इंटर लॉकिंग के कारण 12812 हटिया एलटीटी एक्सप्रेस 8-9 दिसंबर को रद्द, 12811 एलटीटी-हटिया 10-11 को, 13425 मालदा टाउन सूरत एक्स नौ को, 13426 सूरत मालदा टाउन एक्सप्रेस 4-11 दिसंबर को, वहीं, चक्रधरपुर मंडल की टाटानगर-हटिया-टाटानगर पैसेंजर तीन को, बरकाकाना-टाटा-बरकाकाना पैसेंजर (Barkakana-Tata-Barkakana Passenger) तीन को रद्द रहेगी।