लखनऊ: रेलवे वाराणसी स्टेशन पर (Railway Varanasi Station) इंजीनियरिंग का कार्य कर रहा है।
इसके चलते 19092 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस,15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस और 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में बदले रूट से चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।
इंजीनियरिंग का कार्य चल
रेलवे प्रशासन के मुताबिक,(According to Railway Administration) वाराणसी रेलवे स्टेशन पर इंजीनियरिंग का कार्य चल रहा है।
इसके चलते 04, 11, 18, 25 अक्टूबर और 01 व 08 नवम्बर को प्रस्थान करने 19092 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी।
04, 11, 18, 25 अक्टूबर और 01 व 08 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।
03, 10, 17, 24, 31 अक्टूबर और 07 व 14 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी।
05, 12, 19, 26 अक्टूबर और 02 व 09 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।
इसी तरह गोरखपुर रेलवे स्टेशन से (Gorakhpur Railway Station) 07, 14, 21, 28 अक्टूबर और 04 व 11 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 11082 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-जफराबाद- वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी।
05, 07, 12, 14, 19, 21, 26, 28 अक्टूबर और 02, 04, 09 व 11 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।
07, 09, 14, 16, 21, 23, 28, 30 अक्टूबर और 04, 06, 11 व 13 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी। 03, 10, 17, 24, 31 अक्टूबर और 07 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 19091 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।
यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क (Main Public Relations) अधिकारी पंकज कुमार ने सोमवार को बताया कि वाराणसी स्टेशन पर इंजीनियरिंग का कार्य चल रहा है।
इसके चलते अलग-अलग तारीखों में कई ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जाएगा। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।