राष्ट्रपति, पीएम, कांग्रेस, ममता सहित कई दिग्गजों ने दी ईद और अक्षय तृतीया की बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने भी देशवासियों को Eid की बधाई दी। उन्होंने कहा "ईद-उल-फितर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों-बहनों को मैं बधाई देती हूं

Central Desk
3 Min Read
#image_title

नई दिल्ली : देश में शनिवार (22 अप्रैल) को ईद (EID) और अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) का त्योहार मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोग मस्जिदों और मंदिरों में पहुंच रहे हैं।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी देशवासियों को ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) और अक्षय तृतीया की बधाई दी है।

Eid की बधाई देते हुए PM Modi ने कहा कि हमारे समाज में सद्भाव और करुणा की भावना को आगे बढ़ाया जाए। मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।

वहीं, तमाम और नेताओं ने भी Eid और Akshay Tritiya पर जनता को शुभकामनाएं दी हैं।राष्ट्रपति, पीएम, कांग्रेस, ममता सहित कई दिग्गजों ने दी ईद और अक्षय तृतीया की बधाई Many veterans including President, PM, Congress, Mamta congratulated Eid and Akshaya Tritiya

Eid-ul-Fitr के मौके पर पटना के गांधी मैदान में लोगों ने नमाज अदा की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी मैदान का दौरा किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने सभी को Eid की मुबारकबाद दी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सभी को Eid की मुबारकबाद दी। उन्होंने Tweet कर कहा Eid मुबारक, यह शुभ त्योहार सभी के लिए शांति, खुशी और समृद्धि लाए।

अक्षय तृतीया की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि दान-पुण्य और मांगलिक कार्य के शुभारंभ की परंपरा से जुड़ा यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।राष्ट्रपति, पीएम, कांग्रेस, ममता सहित कई दिग्गजों ने दी ईद और अक्षय तृतीया की बधाई Many veterans including President, PM, Congress, Mamta congratulated Eid and Akshaya Tritiya

खरगे ने दी ईद-उल-फितर की मुबारकबाद

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने भी ट्विटर के माध्यम से ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी।

उन्होंने कहा Eid के खुशी के अवसर पर मेरे साथी नागरिकों को बधाई।

Eid सभी में बंधुत्व, करुणा और साझा करने की भावनाओं को जगाती है और हमारे लोगों के बहुलवादी बंधनों को मजबूत करती है।

यह उत्सव समृद्धि लाए और मानवता की सेवा करने का अवसर बने।राष्ट्रपति, पीएम, कांग्रेस, ममता सहित कई दिग्गजों ने दी ईद और अक्षय तृतीया की बधाई Many veterans including President, PM, Congress, Mamta congratulated Eid and Akshaya Tritiya

ममता बनर्जी ने की शांती बनाए रखने की अपील

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सभी लोगों को Eid की मुबारकबाद दी।

इसके साथ ही उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की। CM ने कहा सभी को Eid की मुबारक, सभी रोजा रखने वालों को अल्ला ताला सलामत रखें।

मुख्यमंत्री और TMC सांसद अभिषेक बनर्जी कोलकाता में रेड रोड पहुंचे जहां लोगों ने ईद-उल-फितर के मौके पर नमाज अदा की।राष्ट्रपति, पीएम, कांग्रेस, ममता सहित कई दिग्गजों ने दी ईद और अक्षय तृतीया की बधाई Many veterans including President, PM, Congress, Mamta congratulated Eid and Akshaya Tritiya

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने भी देशवासियों को Eid की बधाई दी। उन्होंने कहा “ईद-उल-फितर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों-बहनों को मैं बधाई देती हूं।

प्रेम और करुणा का पर्व Eid हमें दूसरों की मदद करने का संदेश देता है। आइए, जश्न के इस मुबारक मौके पर हम सभी समाज में भाईचारा और आपसी सौहार्द को बढ़ाने की राह पर आगे बढ़ने का संकल्प लें”।

TAGGED:
Share This Article