लातेहार में 10 लाख का इनामी माओवादी चंदन खरवार गिरफ्तार, हथियार बरामद

SP ने बताया कि गिरफ्तार जोनल कमांडर चंदन खरवार पर झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में 68 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज

News Update
2 Min Read

लातेहार: पुलिस ने छापेमारी कर भाकपा (CPI) माओवादी के जोनल कमांडर चंदन खरवार उर्फ संजीवन जी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।

उसके पास से दो इंसास राइफल, 370 जिंदा गोली, 7 मैगजीन, 4 डायरी समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं।

IG राज कुमार लकड़ा ने रविवार को पत्रकार (Journalist) वार्ता में बताया कि लातेहार SP को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी संगठन का एक दस्ता बूढ़ा पहाड़ से भागकर लातेहार जिले के मनिका और हेरहंज थाना (Herhanj Police Station) क्षेत्र के जंगलों में रुका हुआ है।

इस सूचना पर पुलिस की छापेमारी टीम ने चंदन खरवार की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो इंसास राइफल और 370 जिंदा गोली के अलावे अन्य सामान भी बरामद हुए।

IG ने कहा कि लातेहार पुलिस (Latehar Police) की यह एक बड़ी कामयाबी है। अभियान में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

लातेहार में 10 लाख का इनामी माओवादी चंदन खरवार गिरफ्तार, हथियार बरामद Maoist Chandan Kharwar, carrying a reward of 10 lakhs, arrested in Latehar, weapons recovered

दहशत बनाने के लिए आए

लातेहार SP अंजनी अंजन ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बूढ़ा पहाड़ से भागने के बाद माओवादी अलग-अलग स्थानों में अपना ठिकाना बनाने की योजना बना रहे हैं।

इसी क्रम में कुछ माओवादी लातेहार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के इलाके में भी दहशत बनाने के लिए आए थे लेकिन पुलिस ने माओवादी के जोनल कमांडर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार माओवादी ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दी है।

SP ने बताया कि गिरफ्तार जोनल कमांडर चंदन खरवार पर झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में 68 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अभी इसके इतिहास (History) को और खंगाल रही है।

छापेमारी अभियान (Raid Operation) में बालूमाथ डीएसपी अजीत कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार हेरहंज, थाना प्रभारी शुभम कुमार, मनिका थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार महतो, गौतम कुमार, प्रदीप कुमार राय समेत अन्य पुलिस के जवान शामिल थे।

Share This Article